What Is HDFC Education Loan For Abroad
HDFC Education Loan For Abroad Studies करने वाले लोगों के लिए या विदेश में रहने वाले लोग जो एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं। तो उनके लिए ऑनलाइन एचडीएफसी द्वारा एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया गया है। विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा करने के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा एजुकेशन लोन प्राप्त कराया जाता है। क्योंकि पैसों की कमी की वजह से कई लोग विदेश में अपने पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में एचडीएफसी बैंक द्वारा उनके लिए एजुकेशन लोन का आप्शन उपलब्ध करवाया गया है।
HDFC Education Loan For Abroad
एजुकेशन लोन का मतलब होता है। कि पढ़ाई के लिए होने वाले पैसों की कमी को पूरा करना एचडीएफसी बैंक द्वारा भी एजुकेशन लोन प्रदान करके इन पैसों की कमी को पूरा किया जाता है। एचडीएफसी बैंक इन इंटरनेशनल बैंक है जिसके माध्यम से आप विदेश में रहते हुए भी एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं। एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए आपको कई प्रकार के दस्तावेज देने होते हैं और उन्हें दस्तावेज के आधार पर आपके एजुकेशन लोन को approved किया जाता है। एचडीएफसी बैंक भारत में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय बैंक है एचडीएफसी बैंक द्वारा सभी प्रकार के लोन उपलब्ध करवाए जाते हैं। लेकिन एचडीएफसी बैंक द्वारा एजुकेशन लोन जो विदेशों की पढ़ाई के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है एचडीएफसी बैंक का लोन जो एजुकेशन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों के लिए काफी ज्यादा मददगार भी साबित हुआ है।
Documents Required For HDFC Education Loan For Abroad
एचडीएफसी बैंक द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपको कई प्रकार के जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होते हैं और उन्हीं दस्तावेज के आधार पर आपको एजुकेशन लोन एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान करवाया जाता है।
- विदेश में एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट के पहचान पत्र के तौर पर कुछ दस्तावेज ले जाते हैं।जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड इत्यादि।
- एजुकेशन लोन के लिए कॉलेज एडमिशन लेटर एचडीएफसी बैंक में पेश करना होता है।
- एडमिशन फॉर्म के साथ साथ फीस की रसीद कॉपी भी आपको एचडीएफसी बैंक में देनी होती है।
- इसके अलावा विद्यार्थी के पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य विश्वविद्यालय के कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है।
- विदेश में एचडीएफसी एजुकेशन लोन के लिए कैसे करें आवेदन
एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया गया एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए आपको एजुकेशन लोन का एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करवाने होते हैं। आप एचडीएफसी की किसी भी ब्रांच में जाकर एजुकेशन लोन के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म संपूर्ण तौर पर भरके उसके साथ सभी दस्तावेज ब्रांच अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं।
How Much HDFC Education Loan For Abroad You Will Get
एचडीएफसी बैंक द्वारा यह एजुकेशन लोन राशि कॉलेज फीस पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा बैंक द्वारा अन्य खर्चों के तौर पर ट्यूशन फीस, कॉलेज फीस, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी फीस,हॉस्टल फीस और आने-जाने के खर्चे, स्टेशनरी सामान इत्यादि सभी खर्चों को कवर करके ब्रांच अधिकारी द्वारा निर्धारित की जाती है। एचडीएफसी बैंक द्वारा उपलब्ध करवाए गए HDFC Education Loan For Abroad Studies Interest Rate 11.75 और 14.75 फीसदी लगाई जाती है।
China Pharmacy Online https://apcialisle.com/# – daily cialis online Acheter Kamagra Livraison 48h cialis online prescription Comprar Cialis Sin Receta Medica Farmacia
I am regular reader, how are you everybody? This paragraph posted at this web page is truly good.
Here is my web site – 토토사이트
Thanks! And thanks for sharing your great posts every week!https://tadaladilss.com